Maharajganj

विजिलेंस टीम ने चकबंदी लेखपाल को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, मचा हड़कंप

 


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने चकबंदी लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। बुधवार दोपहर गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने चकबंदी लेखपाल रामनाथ प्रसाद को रंगे हाथों पकड़ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। विजिलेंस टीम प्रभारी शिवाजी राव, उपनिरीक्षक राम उजागीर , सुधीर सोनी, महेंद्र चौहान, हौसला प्रसाद यादव एवं उपनिरीक्षक ईश्वर नारायण यादव, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक विदेशी प्रसाद, मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव, विजय शंकर दुबे सहित कृष्ण कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को दोपहर में फरेंदा बीडीओ कृष्णकांत शुक्ल और सहायक लेखाकार हरेंद्र कुमार दूबे को फरेंदा ब्लॉक पर अपनी गाड़ी में बैठाकर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र मोहनापुर ढाला पर पहुंचे। विजिलेंस टीम को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई थी। उन्ही की शिकायत पर टीम ने मोहनापुर रेलवे क्रासिंग पर 20 हजार रुपए घूस लेने के बाद चकबंदी लेखपाल रामनाथ प्रसाद पुत्र राधा गोविन्द प्रसाद निवासी पटना थाना लार जनपद देवरिया भाग रहा था जिसे टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया और टीम ने घूसखोर लेखपाल को पुरन्दरपुर थाने में लेकर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल